लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शादी समारोह से लौट रहे 63 वर्षीय व्यक्ति के साथ पेश आया हादसा, मौत

PRIYANKA THAKUR | 21 फ़रवरी 2022 at 12:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जल शक्ति विभाग में बेलदार के पद से हुआ था सेवानिवृत्त

HNN / मंडी

जिला मंडी के करसोग में देर रात एक व्यक्ति खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 63 वर्षीय तोताराम के रूप में हुई है। जो वर्ष 2018 में जल शक्ति विभाग से बेलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। जानकारी के अनुसार व्यक्ति देर रात शादी से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक रास्ते में उसका पैर फिसला और वह सीधा 100 फीट खाई में बनी कूहल में जा गिरा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जब व्यक्ति काफी समय बाद भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी और वह उसे ढूंढने के लिए घर से निकल गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि घर से कुछ ही दूरी पर बनी कूहल में व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए और मामले की छानबीन शुरू की। मामले की पुष्टि डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें