HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई में एक शातिर ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वहीं उक्त शातिर की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वही, ठाहरी माता मन्दिर प्रबन्धक समिति कमरऊ जगदीश तोमर ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि जब वह सुबह के वक्त मंदिर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था। उसने मंदिर में रखे गल्ले को जब चेक किया तो उसमें से 10-12 हजार के करीब नकदी गायब थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को दी गई शिकायत में जगदीश तोमर ने बताया कि जब उसने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो देखा कि रात के वक्त अरुण कुमार पुत्र कंठी राम निवासी कमरउ ( मुनाणा) मंदिर में आया और उसने ताले तोडकर दानपात्र से चढावे की राशि निकाल ली।
इतना ही नहीं आरोपी ने दानपात्र को वापिस उसी स्थान पर रख दिया। वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group