HNN/ मनाली
हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। मामला मनाली का है, यहां शातिर ने पता ठीक करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 95,000 रुपये ठग लिए है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने इस बाबत मनाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 15 सितंबर को उसे एक अंजान नंबर से फोन आया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को एक कंपनी प्रतिनिधि बताया। कहा कि आपका पता गलत है इसे ठीक करवाना होगा। शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन कुछ पार्सल मंगवाए थे जिस कारण उसे विश्वास हो गया।
शातिर ने व्हाट्सएप के माध्यम से एक लिंक शेयर किया जिसे क्लिक करते ही पीड़ित के मोबाइल फोन का नियंत्रण दूसरे शातिर के पास चला गया। जिसके बाद शातिर ने पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाते से 95,000 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए। एसपी साक्षी वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।