HNN/ मनाली
हिमाचल में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। चोरी के होंसले इस कदर बुलंद हो गए है कि अब उन्होंने मंदिरो में भी सेंधमारी करनी शुरू कर दी है। मामला पर्यटन नगरी मनाली के बौद्ध मंदिर का है, यहां शातिरों ने सेंधमारी कर दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। सीसीटीवी की फुटेज के अनुसार तीन शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, तीन शातिर मंदिर की ऊपरी मंजिल से निचली मंजिल में दाखिल हुए और दानपात्र तोड़कर उसमे मौजूद सारी नकदी लेकर फरार हो गए। जब सुबह पूजा करने के लिए मंदिर खोला गया तो पुजारी ने देखा कि दानपात्र टुटा हुआ है और उसमे मौजूद सारी नकदी भी गायब है।
घटना के बाद तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया गया। शातिरों ने जिस दानपात्र को तोड़ा है, उससे एक लाख से अधिक की राशि चोरी होने की आशंका है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।