HNN/ कांगड़ा
हिमाचल में एक चोरी की वारदात पेश आई है, यहां शातिर पूर्व सैनिक के घर में सेंधमारी कर सोने के आभूषण सहित शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए हैं। पीड़ित सेवानिवृत सूबेदार बलवान सिंह मनकोटिया ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला कांगड़ा जिले की बतराहन पंचायत के वार्ड नंबर पांच का है। पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व सैनिक ने बताया कि वे ईसीएच पठानकोट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और परिवार सहित वे पठानकोट में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका मकान बंद रहता है और उनके घर के साथ ही अन्य मकान में उनकी माता रहती हैं।
पीड़ित ने बताया कि जब वह बुधवार शाम घर पहुंचे तो दरवाजे का टला टुटा हुआ था और अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह अंदर कमरे में गए तो अलमारी में रखे आभूषण और घर में कार्यक्रम के लिए रखी 18 बोतल अंग्रेजी शराब भी गायब थी। यह देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस चौकी रैहन के एएसआई सुनील कुमार ने खबर की पुष्टि की है।