HNN/ काँगड़ा
पंचरुखी बाजार में अब शातिरों ने मनियारी की दुकान में सेंधमारी कर डाली। इस दौरान शातिर दुकान की पिछली दीवार उखाड़ कर अंदर घुस गए और नकदी, दो दर्जन जूते, क्रीम, परफ्यूम और पाउडर उड़ा ले गए। सुबह जब दुकानदार ने शटर खोला तो पिछली दीवार और टीन उखड़ी हुई देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। यह चोरी किसने की है अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
हालांकि, पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने की कोशिश की गई परंतु सीसीटीवी कैमरा खराब होने के चलते शातिरों का कुछ पता नहीं चल पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद वालिया की पंचरुखी बाजार में मनियारी की दुकान है। रात को दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया जबकि पीछे से आधी रात को शातिर दुकान के पीछे की दीवार और टीन उखाड़ कर अंदर घुस आए।
इस दौरान शातिरों ने दुकान के अंदर रखी 10 हजार के करीब की नकदी और अन्य सामान उड़ा लिया तथा मौके से रफूचक्कर हो गए। वही अगली सुबह जब दुकानदार ने शटर खोला तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पंचरुखी पुलिस प्रभारी सुभाष शास्त्री ने खबर की पुष्टि की है।