लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शातिरों ने चार दुकानों के तोड़े ताले, नकदी लेकर हुए फरार

Published ByAnkita Date Jan 31, 2024

HNN/ कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां के मुख्य बाजार में एक चोरी की वारदात पेश आई है। यहां शातिरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। दो चोर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में लोहे की रॉड से ताले तोड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जिन्होंने मास्क पहन रखे थे और पीठ पर पिट्ठू बैग थे। साथ में एक गाड़ी भी नजर आ रही है, जिसमें वे आए थे।

दुकानदार ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस भी इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने रात ढाई से तीन बजे के बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिपहिया की मोबाइल की दुकान के अलावा मिठाई, बर्तन की दुकान और एक सैलून के ताले तोड़ने की कोशिश की।

इसमें चोर मिठाई, सैलून और बर्तन की दुकानों के ताले तोड़ने में कामयाब रहे लेकिन कुछ नकदी के अलावा वे कोई और वस्तु साथ नहीं ले जा सके। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पुलिस को चोरों की हरकत की सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841