HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां के मुख्य बाजार में एक चोरी की वारदात पेश आई है। यहां शातिरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर लिया है। दो चोर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में लोहे की रॉड से ताले तोड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जिन्होंने मास्क पहन रखे थे और पीठ पर पिट्ठू बैग थे। साथ में एक गाड़ी भी नजर आ रही है, जिसमें वे आए थे।
दुकानदार ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस भी इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने रात ढाई से तीन बजे के बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिपहिया की मोबाइल की दुकान के अलावा मिठाई, बर्तन की दुकान और एक सैलून के ताले तोड़ने की कोशिश की।
इसमें चोर मिठाई, सैलून और बर्तन की दुकानों के ताले तोड़ने में कामयाब रहे लेकिन कुछ नकदी के अलावा वे कोई और वस्तु साथ नहीं ले जा सके। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पुलिस को चोरों की हरकत की सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी गई है।