HNN/ कालाअंब
हिमाचल प्रदेश में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। शातिर आए दिन नए नए तरीकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। अब ताजा मामला जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का है। यहां शातिर एक होटल से पांच एलसीडी लेकर फरार हो गए है। पीड़ित व्यक्ति ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में होटल मालिक अविनाश खिल्लन ने बताया कि कोई अज्ञात शातिर उनके होटल खिल्लन दीप से पांच एलसीडी लेकर फरार हो गए है। जब व्यक्ति ने होटल जाकर देखा कि वहां मौजूद 5 एलसीडी गायब है तो उसके होश उड़ गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत इस बाबत कालाअंब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत कर्ता के आधार पर पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें इस वारदात की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि इस घटना से उसे काफी नुक्सान हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





