HNN / श्री रेणुका जी
धारटीधार के ठाक्कर गवाना में खेली गई शहीद प्रशांत ठाकुर क्रिकेट प्रतियोगिता पर महाकाल लाना पालर की टीम ने कब्जा किया है। लाना पालर ने फाइनल मुकाबले में पंजाहल की टीम को आठ विकेट से हराया। शहीद प्रशांत ठाकुर युवा कमेटी ठाक्कर गवाना की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में इलाके की करीब 60 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समाज सेवी पंकज ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान पंकज ठाकुर ने युवा कमेटी को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल का नशा करना चाहिए। खेलों का हमारे जीवन में अहम महत्व है। इस मौके पर प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजक कमेटी को 5100 रुपये भी प्रदान किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रतियोगिता की विजेता टीम को शहीद प्रशांत की माता रेखा देवी ने ट्राफी प्रदान की, वहीं उपविजेता टीम को समाज सेवी पंकज ठाकुर ने ट्राफी प्रदान की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





