HNN/ मंडी
अरुणाचल प्रदेश में सड़क हादसे में शहीद हुए अमित कुमार की पार्थिव देह मंगलवार सुबह जब पैतृक गांव पहुँची तो चारो तरफ चीख-पुकार मच गई। इस दौरान उनकी पत्नी ने लाल जोड़ा पहन कर पति के अंतिम दर्शन किये। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि जोगेंद्रनगर के भटवाड़ा निवासी सैनिक अमित कुमार अरुणाचल प्रदेश में 13 डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे। यहां सैनिकों को ले जा रहा सेना का वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 9 सैनिक घायल हुए जबकि अमित कुमार की मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद अमित कुमार की पार्थिव देह मंगलवार सुबह पैतृक गांव भटवाड़ा पहुंची। अमित कुमार की नौ माह पहले ही प्रीती से शादी हुई थी। ऐसे में प्रीती ने लाल जोड़ा पहन कर शहीद पति को नम आखों से अंतिम विदाई दी। अमित कुमार की बहन सहित मां पवना देवी व पिता मंगत राम का रो-रोकर बुरा हाल है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group