नाहन
शराब पीकर गाड़ी चलाना खुद की जान को जोखिम में डालना है-निश्चित सिंह नेगी
सिरमौर पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए अप्रैल माह में विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत जिलेभर में 162 चालान और 25 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी के नेतृत्व में सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शुरू किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुनियोजित नाका योजना से कस रहे शिकंजा
एसपी ने बताया कि जिलेभर के हाईवे और संपर्क मार्गों पर सुनियोजित नाका योजना लागू की गई है। शाम ढलते ही महिला पुलिस कर्मियों की भागीदारी के साथ यह चेकिंग शुरू हो जाती है। यह अभियान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर पूरी सख्ती से चलाया जा रहा है।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत की गई कार्रवाई
अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने के 162 चालान किए गए और 25 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। इस सख्त कार्रवाई से लोगों में जागरूकता के साथ-साथ डर भी पैदा हुआ है।
एसपी ने दी चेतावनी – ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है
एसपी निश्चित सिंह नेगी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर न केवल चालान और गिरफ्तारी हो सकती है, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
जनता से की अपील – खुद और दूसरों की जान को न बनाएं खतरा
उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। शराब पीकर वाहन चलाना सिर्फ एक कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि जानलेवा जोखिम है। सुरक्षित ड्राइव करें और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जिएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





