लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शमशेरपुर कैंट में नाबालिक ने किया सुसाइड

Shailesh Saini |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
28 नवंबर, 2024 at 2:57 pm

Himachalnow / नाहन

बेसहारा मां का छिन गया एकमात्र सहारा, नहीं मिला सुसाइड नोट

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

नाहन शमशेरपुर कैंट में 16 साल के नाबालिग के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला जानकारी में आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहेब नाम का युवक अपनी मां के साथ शमशेरपुर कैंट एरिया में रहता था।

दुर्घटना बुधवार की देर शाम करीब 8 और 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को ही जब सोहेब की मां ने बेटे को उसके कमरे से आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया।

मां ने जब कमरा खोल कर देखा तो सोहेब छत के पंख वाली जगह पर रस्सी के साथ लटका हुआ था। बेटे की दर्दनाक हालत को देखते हुए मां जोर से चिल्लाई मगर तब तक देर हो चुकी थी।

मां के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर अड़ोस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी नाहन पुलिस को भी दी गई। शव को पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर पोस्मानों के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

पुलिस जांच में बताया गया कि युवक के कमरे से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक आईटीआई का छात्र था। नाबालिक सोहेब के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी वह अपनी मां का इकलौता चिराग था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर की गुजर बसर के लिए मां बेटा मिलकर घर के बाहर एक छोटी सी दुकान चलाया करते थे। बताया तो यह भी जा रहा है कि सोहेब बहुत ही शांत और अच्छे चरित्र का युवक था बावजूद इसके उसके द्वारा मौत को गले लगाना आसपास के लोगों को भी असमंजस में डाल रहा है।

खबर की पुष्टि एडिशनल एसपी योगेश रोलटा के द्वारा की गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841