लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शत प्रतिशत रहा पच्छाद के राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव का वार्षिक परिणाम

Ankita | Jan 1, 2024 at 2:57 pm

भूमिदाता मंगलेश अत्री रहे वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव में सोमवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया।

समारोह में विद्यालय को भूमि दान करने वाले समाज सेवी मंगलेश अत्री ने अच्छे परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों सहित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार व ईनाम भी बांटे।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी संजय अत्री ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मंगलेश अत्री ने इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों को इस आयोजन की बधाई देते हुए भविष्य में विद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक, दोनों प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, समस्त सदस्य, वार्ड मेम्बर नित्या राम प्रथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक अनिल शर्मा, राकेश शर्मा, आरती धीमान, मोनिका शर्मा, विजय शर्मा, सुमन शर्मा, आरती शर्मा, तेजानंद शर्मा, दीप ठाकुर, विनोद कुमार और वंदना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841