HNN / ऊना
कोटला कलां में शटरिंग की प्लेटे चोरी मामले में पुलिस ने आख़िरकार चार युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने चोरी के दौरान प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी को और चोरी हुई प्लेटें को रिकवर कर लिया है। आरोपियों की पहचान विशाल निवासी टीहरा, मनी कुमार निवासी लठियाणी, अमनदीप व रवि कुमार निवासी मंदली के रूप में हुई है। पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
दरअसल, सतविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव में सड़क किनारे दुकानों का काम लगाया हुआ था। जहां पर शटरिंग के लिए लोहे की प्लेटें रखी हुई थी। 2 फरवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति प्लेटें को चुरा कर ले गए थे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरी के आरोप में चार युवकों को काबू किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group