प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार है महामाया बाला सुंदरी त्रिलोकपुर का मंदिर
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
देश प्रदेश में अब श्रद्धालुओं को घर बैठे ही महामाया बालासदरी के लाइव प्रसारण से दर्शन संभव हो पाएंगे। जिला सिरमौर प्रशासन के द्वारा इसके लिए एक बड़ी पहल शुरू की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंगलवारको डीसी सिरमौर सुमित खिम्टा के द्वारा श्री महामाया बाला सुंदरी जी, मंदिर न्यास त्रिलोकपुर की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया।
इस बाबत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि maabalasundrijitrust.com वैबसाइट के माध्यम से मां बाला सुंदरी जी मंदिर त्रिलोकपुर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गर्भगृह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि वेबसाइट के माध्यम से मंदिर न्यास द्वारा दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए यात्री निवास व यात्री भवन में ऑनलाइन माध्यम से कमरे उपलब्ध करवाए जाएगे।
उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे के आयोजन की बुकिंग भी की जा सकेगी।सुमित खिम्टा ने कहा कि श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा बडी मात्रा में दान किया जाता है जो अब ऑनलाइन वेबसाइट में उपलब्ध क्यू आर कोड द्वारा की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि मां बाला सुंदरी त्रिलोकपुर में मुख्य मंदिर के अतिरिक्त भी ऐसी अन्य जगह है जहां श्रद्धालु घूमने जा सकते है जैसे कि मां ललिता मंदिर, संग्रहालय आदि जिसकी जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस शक्तिपीठ का ऐतिहासिक महत्वक है उसके बारे में भी जानकारी साइट के माध्यम से मिलपाएगी।डीसी सिरमौर ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से आम जनता को मंदिर न्यास द्वारा करवाए जा रहे जन कल्याण कार्यों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी ।
इसके अतिरिक्त वेबसाइट के माध्यम से माता बाला सुंदरी का इतिहास तथा मंदिर पहुंचने की जानकारी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी सुझाव व शिकायत हेतु लिंक, मंदिर कर्मचारियों के नाम तथा दूरभाष नम्बर भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएगे। वेबसाइट के शुभारंभ के अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





