HNN / मंडी
जिला मंडी की ग्राम पंचायत खारसी व मझोठी में देर रात अचानक वोल्टेज बढ़ने से क्षेत्र के तकरीबन 50 घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उन्होंने बिजली बोर्ड से तारों की मरम्मत के लिए कई बार बात की लेकिन हर बार उन्हें झूठे आश्वासन देकर घर भेज दिया जाता था।
तो वहीं देर शाम अचानक हाई वोल्टेज बिजली आने से टीवी, एलईडी, फ्रिज, कंप्यूटर आदि चीजें जल गई। इतना ही नहीं रात भर बिजली भी गुल रही। लोगों का कहना है कि जब हाई वोल्टेज बढ़ी तो घर में लगी वायरिंग तारों से धुआं उठने लगा, वह भागकर घर के बाहर आ गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर विद्युत सब डिवीजन गोहर के सहायक अभियंता दीनानाथ चौहान का कहना है कि तारों के साथ पेड़ की टहनियों की वजह से यह घटना हुई है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group