HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में शाहपुर के साथ लगते द्रमण गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक युवक वेल्डिंग का काम करते हुए अचानक ही छत से गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय नवनीत कुमार पुत्र रतन चंद गांव नतेहड़ तहसील कांगड़ा के रूप में हुई है। बता दें युवक वेल्डिंग का कार्य करता था।
जानकारी के मुताबिक, नवनीत अपने तीन दोस्तों के साथ द्रमण में एक घर की दूसरी मंजिल की छत पर टीन डालने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक वहां से पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया और बुरी तरह जख्मी हुआ। घटना के बाद घायल युवक को तुरंत नागरिक चिकित्सालय शाहपुर लाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841