HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में भवन निर्माण और कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के मानदेय में वृद्धि को लेकर सियासत गरमाई हुई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि सरकार ने अध्यक्ष का मानदेय चार गुना से अधिक बढ़ाकर 1.30 लाख रुपये कर दिया है, जबकि पहले यह मात्र 30 हजार रुपये था।
हालांकि, बोर्ड अध्यक्ष नरदेव कंवर ने कहा है कि उन्हें अभी भी 30 हजार रुपये ही मानदेय मिलता है और उन्हें वृद्धि की कोई जानकारी नहीं है। श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी कहा है कि उनके पास वेतन बढ़ाने की कोई जानकारी नहीं है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विपक्ष ने सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे फैसले ले रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





