कहा- ‘सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे, सीएम सुक्खू के नेतृत्व में बदलेगी नाहन की तकदीर’
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र में रविवार का दिन विकास की नई इबारत लिखने वाला रहा। स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने बनकला पंचायत के नेहरला गांव में पहुंचकर न सिर्फ जनता की समस्याएं सुनीं, बल्कि मौके पर ही कई बड़े वादों का ऐलान कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उनका यह दौरा महज एक शिष्टाचार भेंट नहीं, बल्कि क्षेत्र के भविष्य को संवारने का संकल्प था, जिसका स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया।ग्रामीणों ने विधायक के सामने टावर कनेक्टिविटी, खेल मैदान, सड़क और खेतों के बीच नाले जैसी कई लंबित समस्याएं रखीं।

विधायक सोलंकी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान किया, जबकि अन्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने खासकर युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफा देते हुए नेहरला गांव में जल्द से जल्द एक आधुनिक खेल मैदान बनाने की घोषणा की।
इस मौके पर स्थानीय जनता में रजनीश शर्मा, ऋषिपाल, रणधीर भार्या, प्रभात शर्मा, दर्शन लाल, अमित शर्मा, अमन ठाकुर, भगत राम शर्मा, मनोज और विनोद शर्मा सहित कश्मीर चंद भी मौजूद थे।
इस दौरान विधायक अजय सोलंकी ने कहा, “नेहरला गांव के लोगों ने जिस प्यार और सम्मान से मेरा स्वागत किया है, वह मेरे लिए सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हमारी सरकार नाहन के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाएगी। यह सरकार सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर काम करने में विश्वास रखती है।
उन्होंने आगे कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि टावर कनेक्टिविटी से लेकर सड़क और कृषि के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने तक, हर मोर्चे पर काम होगा।
नेहरला गांव का यह खेल मैदान सिर्फ एक मैदान नहीं, बल्कि हमारे युवाओं के भविष्य का पहला कदम होगा। मेरा लक्ष्य है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का हर गांव विकास का एक मॉडल बने, और हम सब मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करके दिखाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





