लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक किशोरी लाल का पंजाला-सेहल में जोरदार स्वागत, बोले-उन पर विश्वास जताकर…

Ankita | 22 जनवरी 2023 at 10:50 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ काँगड़ा

मुख्य संसदीय सचिव एवं बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल बीते कल ग्राम पंचायत पंजाला तथा सेहल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। मुख्य संसदीय सचिव का पदभार ग्रहण करने के उपरांत में पहली बार यहां पहुंचे। किशोरी लाल का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बैजनाथ के लोगों ने उन पर विश्वास जताकर भारी मतों से विजय हासिल करवाई है। वह इसके लिए बैजनाथ के लोगों के हमेशा ऋणी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा और मांग के अनुरूप बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह जनमानस की सेवा के लिए हमेशा समर्पित भावना से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ के अस्पतालों के लोगों की सुविधा के लिए एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंड सहित उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं आरम्भ करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को तकनीकी रूप में दक्ष बनाने के लिए बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा के विस्तार उनकी प्राथमिकता में है, ताकि बच्चे आत्मनिर्भर बने।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

किशोरी लाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग ओल्ड पेंशन बहाल कर उपहार दिया है। इसके उपरांत सीपीएस ने सेहल के लखदाता मेले में भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि मेलों से हमारी परंपराओं और सभ्यताओं की जानकारी प्राप्त होती है और हमे इनके आयोजन बढ़-चढ़कर करना चाहिये। लखदाता मेले में कुश्ती का आयोजन भी किया गया।

उन्होंने कहा कि सेहल ग्राम पंचायत में जल्द ही वाटर टैंक का काम शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक पाठशाला पंजाला के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। किशोरी लाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए 2100 रुपए दिए। इस अवसर पर बड़ी कुश्ती का ईनाम विजेता को 4100 और उपविजेता को 3100 रुपये दिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]