नाहन विधायक अजय सोलंकी 13 और 14 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जिसके दौरान वे कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन कार्यक्रमों से न केवल क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत होगी, बल्कि पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
नाहन
पर्यावरण संरक्षण से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक, दो दिनों में कई महत्वपूर्ण पहलें
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बनेठी में पर्यावरण पर्यटन स्थल का शुभारंभ
विधायक अजय सोलंकी 13 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 बजे बनेठी में नए पर्यावरण पर्यटन स्थल का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वे पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, जो पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को प्रोत्साहन देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में नई सुविधाओं का लोकार्पण
14 अगस्त 2025 को विधायक डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। सुबह 10:00 बजे वे मेडिकल कॉलेज भवन (पुराने आर्ट्स ब्लॉक) में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र और सामान्य एवं निवारक ओपीडी का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन कॉलेज में स्थापित नई लिफ्ट का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे मरीजों और स्टाफ को सुविधा होगी।
जनता के लिए बेहतर सुविधाओं का संकल्प
विधायक कार्यालय के सचिव संजय चौहान के अनुसार, यह दौरा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने और स्थानीय जनता को आधुनिक व सुलभ सुविधाएं प्रदान करने की विधायक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group