सरस्वती नदी के उद्गमस्थल आदि बद्री से जुड़ जाएगा हिमाचल, नाहन से 25 किमी कम होगा डेस्टिनेशन
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
नाहन विधानसभा क्षेत्र के मातर भेड़ों के लिए 16 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क की बड़ी सौगात मिली है। शुक्रवार को स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने इस सड़क का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भूमि पूजन स्थल पर विधायक के पहुँचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और सड़क की यह बड़ी सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया।इस सड़क परियोजना की सबसे बड़ी बात यह है कि इसके बन जाने के बाद नाहन से पवित्र आदि बद्री तीर्थ स्थल तक पहुँचने की दूरी करीब 25 किलोमीटर कम हो जाएगी।
आदि बद्री, जो कि सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है और पवित्र तीर्थ के रूप में गिना जाता है, हिमाचल की सीमा से सटे हरियाणा में पड़ता है। यह 5 किलोमीटर लंबी सड़क हरियाणा के आदि बद्री की सीमा तक बनेगी, जिससे दोनों राज्य आपस में जुड़ जाएँगे।

इस सड़क निर्माण की अवधि 18 महीने रखी गई है और इसका निर्माण कार्य न्यू इंडिया कंपनी को दिया गया है, जिसकी गिनती उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें बनाने वाली कंपनियों में की जाती है।
विधायक अजय सोलंकी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने विश्वास जताया कि इस सड़क के निर्माण से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए ज़रीए भी बनेंगे। इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका मौके पर ही निष्पादन किया।
विधायक ने इस महत्वपूर्ण सड़क की स्वीकृति, फ़ॉरेस्ट क्लियरेंस और आवश्यक फंड की व्यवस्था करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जवनेजा, न्यू इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीएमडी संजय सिंघल के अलावा मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद,

पंचायत प्रधान लियाकत अली, मातर पंचायत प्रधान अलका देवी, वार्ड सदस्य भूरा खान, अलियास, मांम दीन, गफूर, नूर मोहम्मद, आयूब खान, कुलदीप धिमान, अमन ठाकुर,
अनिल शर्मा, तकी मोहम्मद, अली हसन, मोहम्मद रफी, असलम, कामिल सहित स्थानीय निवासी, पंचायत प्रतिनिधि एवं सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





