संयुक्त अरब अमीरात में डिलीवरी राइडर्स और वेयर हाउस पिकर्स के पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोज़गार कार्यालय ऊना में सुबह 10 बजे उपस्थित हो सकते हैं।
ऊना
यूएई में रोजगार के लिए 15 दिसंबर को चयन प्रक्रिया
विदेश में रोजगार पाने वाले इच्छुक युवा 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे ज़िला रोज़गार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। यह जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग तथा एचपीएसइडीसी के संयुक्त तत्वावधान में मैसर्ज जेएसडीसी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में पुरुष अभ्यर्थियों के डिलीवरी राइडर्स और वेयर हाऊस पिकर्स में विभिन्न पद भरे जाने हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। अभ्यर्थियों की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रंग दृष्टि-दोष नहीं होना चाहिए तथा गर्दन और मुंह पर टैटू नहीं होना चाहिए।
डिलीवरी राइडर्स के लिए वेतन व कार्य शर्तें
उन्होंने बताया कि चयनित डिलीवरी राइडर्स अभ्यर्थियों को 2500 एइडी मासिक वेतन मिलेगा। प्रतिदिन 10 घंटे ड्यूटी तथा सप्ताह में 6 दिन कार्य करना होगा।
वेयर हाउस पिकर्स के लिए वेतन व ड्यूटी
वेयर हाउस पिकर्स पदों के चयनित अभ्यर्थियों को 1400 एइडी मासिक वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर प्रतिदिन 12 घंटे ड्यूटी तथा सप्ताह में 6 दिन कार्य करना होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





