रात्रि गश्त के दौरान माजरा पुलिस ने टोका-नगला जंगल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पांवटा साहिब
गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई
11 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना माजरा की टीम टोका-नगला के जंगल क्षेत्र में नहर और आईपीएच पंप हाउस के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति जंगल की ओर से अपनी पीठ पर प्लास्टिक का बोरा उठाए आईपीएच पंप हाउस की तरफ आता दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखकर वह व्यक्ति अचानक वापस जंगल की ओर भागने लगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पीछा कर आरोपी को किया काबू
संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रहलाद, निवासी गांव टोका-नगला, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया।
10 लीटर कच्ची शराब बरामद
पुलिस द्वारा आरोपी के पास मौजूद प्लास्टिक बोरे की तलाशी लेने पर उसके अंदर 10 लीटर की कैनी में भरी 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। बरामद शराब को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपी प्रहलाद के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले का अन्वेषण जारी है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





