सिरमौर के एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर म्यांमार में जबरन साइबर अपराध से जुड़े अवैध कार्यों में धकेल दिया गया। युवक के भारत लौटने के बाद शिलाई थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाहन
विदेश नौकरी का झांसा देकर की गई ठगी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिलाई क्षेत्र के कांड़ो गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक एजेंट ने उससे 70 हजार रुपये लेकर थाईलैंड भेजा और बाद में अवैध रूप से म्यांमार सीमा पार करवाई। वहां उसे जबरन साइबर अपराध से जुड़े कार्यों में शामिल किया गया।
अवैध गतिविधियों के लिए बनाया दबाव
पीड़ित के अनुसार कंपनी ने फर्जी पहचान बनाकर उसे विदेशी नागरिकों से चैट और एआई तकनीक के जरिए अश्लील लाइव वीडियो कॉल करने को मजबूर किया। भारत लौटने की मांग करने पर अतिरिक्त धन की मांग भी की गई।
रेस्क्यू के बाद भारत वापसी
कुछ समय बाद थाईलैंड की सेना द्वारा युवक को रेस्क्यू किया गया और अवैध प्रवेश के आरोप में उसे कुछ दिन जेल में रखा गया। बाद में भारतीय दूतावास की सहायता से उसे सुरक्षित भारत लाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलाई थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि विदेश में नौकरी के नाम पर अनधिकृत एजेंटों के झांसे में न आएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





