Satti-laid-the-foundation-stone-for-the-vegetable-market-drain-to-be-built -under-the-rain-water-drainage-scheme

वर्षा जल निकासी योजना के तहत बनने वाले सब्जी मंडी नाले का सत्ती ने किया शिलान्यास

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल 

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना शहर की महत्वाकांक्षी वर्षा जल निकासी योजना के तहत विधिवत पूजा अर्चना कर 1.85 करोड़ से बनने वाले सब्जी मंडी नाला का शिलान्यास किया। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना शहर की ड्रेनेज परियोजना के तहत 5 प्रमुख नालों को चैनलाईज किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार द्वारा 22.48 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की उचित निकासी ने होने के चलते बरसात के दिनों को शहर में जन-जीवन बहुत प्रभावित होता था, मिनी सचिवालय सहित कई सरकारी कार्यालय, स्थानीय लोगों के आवास सहित आसपास का काफी क्षेत्र जलमग्न हो जाता था। उन्होंने कहा कि इन 5 नालों का चैनलाईजेशन करके शहर का सारा बरसाती पानी लालसिंगी खड्ड और ऊना खड्ड में मिलाया जाएगा जिससे शहर में जल भराव की चिरलंबित समस्या का स्थाई समाधान होगा। सत्ती ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

सत्ती ने बताया कि 2ं0 करोड़ रुपये से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 75 लाख रुपये की लागत से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया जिससे 200 बैड को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्त पुराना बस अड्डा के स्थान पर अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ शाॅपिंग माॅल तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को 90 करोड़ रुपये व्यय करके डबल किया गया है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, नगर परिषद की अध्यक्षा पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला व समस्त पार्षद, महिला मोर्चा महामंत्री सीमा दत्ता, महिला मोर्चा शहरी अध्यक्ष रितु अशोत्रा, पूर्व अध्यक्ष शहरी इकाई सुरजीत सैणी, मीनाक्षी राणा, राज कुमार पठानिया, पवन ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद सूद व एक्सईएन नरेश धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags: