वर्ष 1992 से बीबीएन के लोगों को दे रहे हैं सेवाएं
HNN/ बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वर्धमान में आनंद ज्वैलर्स की तीसरी ब्रांच का व्यासा देवी ने रीबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर से पहले सुखमणी साहब का पाठ व शब्द कीर्तन आयोजित किया गया। पाठ के भोग के उपरांत वर्धमान में बिरला रोड़ पर आनंद ज्वैलर्स को विधिवत शुभारंभ किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आनंद ज्वैलर्स के एमडी कुलदीप सिंह धुन्ना ने बताया कि वह वर्ष 1992 से बीबीएन के लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। बद्दी साईं रोड़ पर आजाद मार्केट मे आंनद ज्वैलर्स एंड अर्नामेंट से उन्होंने जीवन की शुरूआत की थी। साईं रोड़ पर ही दूसरी ब्रांच सरदार ज्वैलर्स के बाद अब तीसरी ब्रांच आंनद ज्वैलर्स का वर्धमान में खोली गई है।
क्वॉलिटी, शुद्धता, डिजाईजन, विश्वसनीयता के चलते आंनद ज्वैलर्स की बद्दी में अपनी एक अलग पहचान है। मिलनसार स्वभाव के चलते ग्राहकों की संतुष्टि इनका एकमात्र उदेश्य रहा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव कौशल ने आनंद ज्वैलर्स के शुभारंभ अवसर पर बधाई दी और कहा कि अब वर्धमान में लोगों को शुद्ध सोने चांदी के आभूषणों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





