लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्ला में वर्षों से पद रिक्त

Ankita | Apr 30, 2023 at 10:25 am

अधर में लटक रहा है बच्चों का भविष्य, नई सरकार से है उम्मीद व निवेदन

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्ला में वर्षों से शिक्षकों व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ के अनेकों पद रिक्त होने की वजह से विधार्थियों का भविष्य अधर में लटक रहा है। शिक्षक के रिक्त पदों की बजह से विद्यार्थियों के भविष्य में दिन प्रतिदिन विपरीत प्रभाव पड़ता जा रहा है।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने के लिए कोई दूर दराज तक शिक्षक व मार्गदर्शक भी नहीं मिल पाता है ताकि कुछ हद तक पढ़ाई प्रभावित ना हों परन्तु मिल्ला स्कूल में अभी तक इन सभी पदों को नहीं भरा गया है।

ग्रामीण उम्मीद के साथ है कि हिमाचल प्रदेश सरकार हमारे स्कूल में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की अनुकम्पा करेंगी ताकि आने वाले भविष्य और हमारे ग्रामीण स्तर के स्कूल में उम्मीद की एक नई किरण जागें। नया शैक्षणिक सत्र आरंभ हो चुका है एसे में छात्र व उनके अभिभावक चिंता में है।

ग्रामीण लोगों का कहना है कि आज ग्रामीण स्तर के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस तराशने वाले गुरु और मार्गदर्शक होने बहुत जरूरी है ताकि समय रहते इन नन्हें-नन्हें बच्चों को उचित मंच ओर स्थान मिल पाएं ताकि विधार्थी नशे जैसी गंभीर समस्या के शिकार ना बने।

लोगों को उम्मीद है की शिलाई के वर्तमान विधायक व उद्योग आयुष ओर संसदीय मंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर हर्षवर्धन चौहान इस गंभीर मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

जानकारी के मुताबिक़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्ला में प्रिंसीपल के पद के अलावा प्रवक्ता गणित, टीजीटी नोन मेडिकल,अधिक्षक, कनिष्ठ कार्यलय सहायक के पद लंबे समय से रिक्त पड़े है।

इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिगवा हेड मास्टर, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नोन मेडिकल, टीईटी जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडवा टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, व शास्त्री के पद ख़ाली है।

स्थानीय समाज सेवी हेम राज राणा ने बताया कि इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार में हेडमास्टर, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल का पद लंबे समय से रिक्त पड़े है।

ऐसे में क्षेत्र के सभी ग्रामीण इस उचित मांग को हिमाचल प्रदेश की सरकार से माँग की है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधायकों मिल्ला के साथ साथ उच्च विद्यालय डिगवा व उच्च विद्यालय दिगवा, उच्च विद्यालय बडवा के अलावा आसपास के अन्य स्कूलों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841