नाहन
जागरूकता शिविर में वृद्धजनों के सम्मान और योजनाओं पर दी गई जानकारी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय और आस्था वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वरिष्ठ नागरिक जागरूकता शिविर में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों का अनुभव समाज की अमूल्य धरोहर है और युवाओं को उनसे सीख लेकर जीवन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए।
सरकारी योजनाओं पर हुई चर्चा
शिविर के दौरान हिमाचल प्रदेश माता-पिता और आश्रित भरण पोषण अधिनियम 2001 सहित केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। युवाओं और वृद्धजनों के बीच संबंध मजबूत करने पर बल दिया गया तथा योजनाओं से जुड़े पैम्पलेट भी वितरित किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में एम.आर. एडल्ट होम के विशेष सक्षमों, डीएड कॉलेज के विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा और आस्था के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
सामूहिक भागीदारी रही खास
शिविर में 100 से अधिक वृद्धजन, युवा विद्यार्थी, जिला कल्याण कार्यालय के कर्मी और आस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष जैन शामिल हुए जबकि प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





