HNN/ ऊना
जिला ऊना में पंडोगा-पड़ताल नाके पर वन विभाग की टीम ने पिकअप जीप से चीड़ की लकड़ी के बड़े 12 मौछे बरामद किए है। वन विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, वन विभग की टीम पंडोगा पड़ताल नाके पर मौजूद थी। इस दौरान टीम ने ऊना से होशियारपुर की ओर जा रही तिरपाल से ढकी हुई पिकअप जीप को जाँच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान वाहन से चीड़ की लकड़ी के बड़े 12 मौछे बरामद हुए।
जब वन विभाग की टीम ने पिकअप के चालक से वाहन में लदी लकड़ी से संबंधित परमिट एवं दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह उसमें असमर्थ रहा। बता दें आरोपी यह लकड़ी बड़सर से पंजाब लेकर जा रहा था। वन विभाग के बीओ अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।