HNN/ नाहन
वन मंडल अधिकारी नाहन द्वारा वन परिक्षेत्र जमटा की आमटा बीट में मिशन लाइफ जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें आमटा बीट के लगभग 20 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण, जल निकायों का निर्माण के अतिरिक्त भूमि में उगी हुई अनावश्यक झाड़ियों को हटाया गया और साथ ही नमी संरक्षण के लिए छोटे-छोटे ट्रेनों का भी निर्माण किया गया।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के तहत चलाए गए मिशन लाइफ अभियान का मुख्य कार्य भूमि पुनर्स्थापन में तेजी लाना, सुखा प्रतिरोधक क्षमता व मरुस्थलीकरण को रोकना है।
वन मंडलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को मिशन लाइफ अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय लोगों को वनों में लगने वाली आग को नियंत्रित करने व वन विभाग को सहयोग करने बारे जागरूक किया ।