HNN/ पांवटा
क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने जामनीवाला में छापेमारी कर अवैध रूप से तैयार की जा रही शराब को नष्ट किया है। वहीं वन विभाग की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि जामनिवाला वन क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है। सूचना के बाद वन विभाग के बीओ सुमंत और फॉरेस्ट गार्ड अजय ने मौके पर दबिश दी और 250 लीटर सहित बंटे में रखी 20 लीटर शराब को भी नष्ट कर दिया।
बता दें कि पिछले कई दिनों से वन विभाग शराब माफिया पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। पिछले कुछ ही दिनों में वन विभाग की टीम ने लगभग 10 भट्टियों को तोड़ा है और लगभग 2000 लीटर लाहन नष्ट की है।