HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल रेणुका जी के वन परिक्षेत्र संगड़ाह की एक विशेष टीम ने नाकेबंदी कर फर्न से लदी पिकअप पकड़ी है। विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वन संपदा को नष्ट करने के जुर्म में आरोपी से 35,025 रुपए का मुआवजा लेने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया।
जंगली फर्न वन संपदा में शामिल है। ये जड़ी बूटियों की सहायक भी मानी जाती है। इसकी तस्करी कर वन माफिया बाहरी राज्यों में तस्करी करते आए हैं। इसका इस्तेमाल शादी समारोह में सजावट के तौर पर भी किया जाता है, जिसकी कीमत बाजार में काफी ज्यादा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम रात के समय पिउलीलानी के समीप नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान कजवा की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी नम्बर HP79-2741 को विभाग की टीम ने निरीक्षण के लिए रोका तो गाड़ी में अवैध फर्न पाई गई, जिसके बाद गाड़ी को जब्त कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि फर्न से लदी गाड़ी को कजवा निवासी नरेश चला रहा था। उसके साथ रामस्वरूप और राकेश भी मौजूद थे। जब इनसे फर्न से संबंधित कागजात मांगे गए तो इनके पास फर्न ले जाने का कोई परमिट नहीं मिला। लिहाजा, वन विभाग की टीम ने फर्न की तस्करी करने पर कार्यवाही अमल में लाई। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्यासागर ने बताया कि 250 किलोग्राम जंगली फर्न बरामद कर कब्जे में ली गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group