Himachalnow / चंबा
चुराह
वन मंडल चुराह और वन मंडल चंबा के अंतर्गत वन मित्र भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों का दस्तावेजीकरण (डॉक्यूमेंटेशन) 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक एसडीएम कार्यालय चुराह में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी वन मित्र भर्ती समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम चुराह, अंकुर ठाकुर ने दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तिथिवार शेड्यूल
एसडीएम चुराह ने बताया कि विभिन्न बीटों के उम्मीदवारों के लिए दस्तावेजीकरण प्रक्रिया निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित होगी:
वन मंडल चुराह (सलूनी):
- 16 दिसंबर: पुगथाला और तीसा बीट
- 18 दिसंबर: सागटी, शाऊल, और बैरा बीट
- 19 दिसंबर: चंद्रू, मनसा, जंगबानी, देवीकोठी, और गंगियास बीट
- 20 दिसंबर: चुंडी, चिल्ली, थनैला खैरना, और ऐल बीट
वन मंडल चंबा:
- 21 दिसंबर: दंतुई, छांजू, सुंदरी, बघई, और टिकरी बीट
- 23 दिसंबर: जसौर दिओला, थाली, कलवाला, नागनी, और बारा बीट
- 24 दिसंबर: कोहल, दुगली, कलहेल, सीकरी, सलोह, और छतरी बीट
अधिकारियों और उम्मीदवारों के लिए निर्देश
एसडीएम चुराह ने वन मित्र भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों से अपील की है कि वे स्वयं निर्धारित तिथियों पर एसडीएम कार्यालय चुराह में उपस्थित हों और इस कार्य के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को न भेजें।
इसके साथ ही, उन्होंने उम्मीदवारों से भी अनुरोध किया कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि पर समय पर पहुंचें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





