लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वंदे मातरम के 150वें वर्ष पर रणधीर शर्मा ने दिया संदेश—पर्यावरण और स्वदेशी को अपनाएं

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150वें जयंती वर्ष पर ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव जखेड़ा स्थित स्वदेश मेमोरियल विवेकानंद स्कूल में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र स्तरीय उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी और प्रदेश सचिव सुमीत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

देशभक्ति के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सामूहिक वंदे मातरम के गायन से हुआ, जो पूरे तीन मिनट दस सेकंड तक गूंजता रहा। इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में डूब गया। कार्यक्रम संयोजक सुमीत शर्मा ने आगामी आयोजनों की जानकारी दी और सतपाल सत्ती ने राष्ट्रगीत की वर्तमान समय में भूमिका पर विचार रखते हुए लोगों से राष्ट्र जागरण का आह्वान किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रणधीर शर्मा ने दिया स्वदेशी व स्वच्छता का संदेश
मुख्य अतिथि रणधीर शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम केवल गीत नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने वर्ष 1875 में इस गीत की रचना की थी और रवींद्रनाथ टैगोर ने 1896 में इसका पहली बार गायन किया। यह गीत आज़ादी के आंदोलन का प्रेरणास्रोत रहा और अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने इसके पावन शब्दों से प्रेरणा लेकर प्राणों की आहुति दी।

राष्ट्रभावना से जोड़ने का माध्यम है वंदे मातरम
उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के 150वें जयंती वर्ष पर सभी को पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। रणधीर शर्मा ने सुझाव दिया कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय और अन्य संस्थाओं में प्रतिदिन राष्ट्रगीत का वाचन किया जाना चाहिए ताकि नई पीढ़ी में राष्ट्र सेवा का भाव प्रबल हो।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की सहभागिता
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शाम लाल मिन्हास, बिलासपुर के कृष्ण चंदेल, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष कमल, बसदेहड़ा मंडल अध्यक्ष राहुल देव, ऊना मंडल अध्यक्ष दविंदर कौशल, पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो, बलबीर बग्गा, प्रदेश सह-मीडिया संयोजक राज कुमार पठानिया सहित विभिन्न जिलों और मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]