मुख्यमंत्री सुक्खू के ‘व्यवस्था परिवर्तन’ को जमीनी स्तर पर उतार रही सरकार सोलंकी
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने आज हरीपुर खोल पंचायत के लोहगढ़ गांव में आयोजित कोहली क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने केवल खेल को ही बढ़ावा नहीं दिया, बल्कि गांव की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर विकास का संदेश दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक सोलंकी ने ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने लोहगढ़ गांव में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए दो नए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, पीने के पानी की विकट समस्या को देखते हुए गांव में बोरवेल लगवाने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए।इस मौके पर सोलंकी ने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लोहगढ़ से बंदा बहादुर रोड के लिए 10 करोड़ 67 लाख रुपये और कोलर से माता भद्रकाली रोड के लिए 3 करोड़ 12 लाख रुपये की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर नाबार्ड को भेज दी गई है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही विभाग द्वारा इन परियोजनाओं के लिए टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे।अपने संबोधन में विधायक अजय सोलंकी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए एक खास बयान दिया।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के नारे को सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रख रही, बल्कि जमीनी स्तर पर हर गांव और हर व्यक्ति तक विकास पहुंचा रही है। लोहगढ़ में मिली समस्याओं का त्वरित समाधान यही दर्शाता है कि हम जनसेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





