लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता- संजय अवस्थी

Ankita | 25 अगस्त 2024 at 6:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्य संसदीय सचिव ने पथेड़ में रक्तदान शिविर का शुभारंभ

HNN/ सोलन

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। संजय अवस्थी आज सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर के पथेड़ में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने तदोपरान्त ग्राम पंचायत धुन्दन में शिवा क्लब धुन्धन द्वारा आयोजित वॉलीबॉल तथा कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। संजय अवस्थी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि आदर्श रूप से विकसित इन स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को घर-द्वार के समीप विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आरम्भ में ही नागरिक अस्पताल अर्की में लोगों की सुविधा के लिए 05 विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त करने का निर्णय लिया और यहां शीघ्र ही अत्याधुनिक अल्ट्रासांऊड मशीन भी स्थापित की जाएगी।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू बेहतर शिक्षा एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा सृजन तथा अच्छा सड़क नेटवर्क स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं और सभी के सहयोग से इन क्षेत्रों में जन हित में व्यापक परिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ऐसे विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

संजय अवस्थी ने धुन्धन में वॉलीबॉल तथा कबड्डी खेल प्रतियोगिता के अवसर पर सभी से आग्रह किया कि खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि खेल हमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सिखाते हैं और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाईन मनी में वृद्धि की है।

प्रारम्भिक शिक्षा स्तर के खिलाड़ियों को प्रदेश में होने वाले खेलों में भाग लेने के लिए 250 रुपए प्रतिदिन, अन्य सभी खिलाड़ियों को 400 रुपए प्रतिदिन तथा प्रदेश से बाहर होने वाले खेलों में भाग लेने पर समान रूप से 500 रुपए प्रतिदिन देने का निर्णय लिया गया है। अन्तरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं की पुरस्कार राशि में अभूतपूर्व बढ़ौतरी की गई है।

उन्होंने शिवा क्लब धुन्धन को आयोजन के लिए 21000 रुपए व खेल मैदान के विकास कार्य के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। संजय अवस्थी ने कहा कि दाड़लाघाट में मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिपलू घाट से पैथड तक सड़क को पक्का करने के लिए लिए शीघ्र ही आवश्यक स्वीकृतियां मिलेगी।

उन्होंने महिला मंडल सूरजपुर को 11,000 रुपए तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजन समिति को 11,000 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने दाड़लाघाट मार्ग पर पुली निर्माण के लिए सर्वेक्षण उपरान्त प्राक्कलन के अनुरूप धनराशि प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने निचली बानन में पेयजल योजना निर्माण के लिए तकनीकी व्यवहारिकता के लिए सर्वेक्षण के निर्देश दिए।

उन्होंने महिला मंडल थलां के पंजीकरण नवीनीकरण के लिए खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार को निर्देश दिए। उन्होंने महिला मंडल थलां के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध होने पर धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]