लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लोगों के स्वास्थ्य के साथ नहीं होना चाहिए खिलवाड़- डीसी

Shailesh Saini | 31 दिसंबर 2024 at 2:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

जिला मुख्यालय में संपन्न हई खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त के सभागार में किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त सरमौर ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में दुकानदारों, होटल, मिड डे मील, डिपुओं, आंगनवाड़ी केंद्र, कैंटीन, शराब की दुकानों के लाइसेंस अथवा पंजीकरण समय पर सुनिश्चित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि नाहन शहर में बाहरी राज्यों से आने वाले दूध, ब्रेड व मिठाइयों के मासिक कानूनी सैम्पल लेने के अलावा मोबाईल फूड टेस्टिंग वैन के माध्यम से जिला के हर क्षेत्र से सैम्पल लेने व जागरूकता के अभियान को भी सफल बनाया जाए।

डीसी सिरमौर के द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के आदेश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो लिहाजा हलवाईयों से पुराना तेल उपयोग न करें यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

वही सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा0 अतुल कायस्थ ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत जिला में 4825 लाइसेंस व पंजीकरण किए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण से लगभग 12 लाख रुपये की फीस प्राप्त हुई है। अतुल कायस्थ ने बताया कि मिलावटी सामान बेचने वालो पर भी विभागीय कार्यवाही की गई है। जिसके तहत अप्रैल से दिसम्बर, 2024 तक 28 ,खाद्य कारोबारियों से 3 लाख 40 हजार रुपये जुर्माने के रूप में प्राप्त किए गए हैं।

अतुल कायस्थ ने बताया किअतिरिक्त वर्ष की अवधि में 236 फूड सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, उप-निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, डीएफएससी कार्यालय, आबकारी विभागों के प्रतिनिधि तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]