लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 18 और 19 नवंबर को दो दिवसीय चम्बा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और ऐतिहासिक चौगान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
चम्बा
डलहौज़ी में रात्रि ठहराव, मास्टर प्लान पुस्तक का करेंगे विमोचन
विभागीय प्रवक्ता के अनुसार मंत्री विक्रमादित्य सिंह 18 नवंबर की शाम 7 बजे डलहौज़ी पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम परिधि गृह में रहेगा। 19 नवंबर की सुबह 10 बजे वे डलहौज़ी मास्टर प्लान पुस्तक का औपचारिक विमोचन करेंगे। इसके उपरांत 11:30 बजे चकरा से शेरपुर को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण
19 नवंबर की दोपहर 2 बजे मंत्री चम्बा पहुंचेंगे। यहां वे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का स्थल निरीक्षण करेंगे। विभाग के अनुसार सड़कों, भवनों और अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति बिंदुवार आंकी जाएगी।
राजकुमार बृजेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में होंगे शामिल
सांय 4 बजे विक्रमादित्य सिंह चम्बा चौगान में आयोजित बीसवीं राजकुमार बृजेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे शाम 5:30 बजे हमीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





