HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से लापता हुए युवक का अभी तक कोई सुराग न लगने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। पहले जहां कयास लगाए जा रहे थे कि शायद युवक चमेरा जलाशय में डूब गया होगा। ऐसे में गोताखोरों ने पूरा जलाशय छान डाला लेकिन बावजूद इसके लापता अभिषेक का कोई अता पता नहीं चल पाया।
बड़ी बात तो यह है कि सोमवार के बाद आज यानी मंगलवार को फिर से युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी अपने स्तर पर युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है। बता दें, अभिषेक 15 नवंबर से लापता चल रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अभिषेक भलेई में अपने दोस्त को छोड़कर बाइक से घर जा रहा था कि तभी बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर चमेरा जलाशय में गिर गई। जिसके बाद लगातार युवक की तलाश के लिए अभियान चलाया गया। बीते रोज़ सोमवार को भी चमेरा जलाशय में अमृतसर से आए गोताखोरों ने कई बार पानी की गहराई में डुबकी लगाई लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





