लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में मिली राहत, पिछले 18 दिनों में….

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
8 अप्रैल, 2022 at 10:39 am

HNN / धर्मशाला

सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। लगातार दूसरे दिन जनता को राहत दी गई है और पेट्रोल-डीजल की कीमते नहीं बढ़ाई गई हैं। जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली है। मालूम हो कि देशभर में पिछले 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिनों की स्थिरता के बाद 22 मार्च 2022 से बढ़नी शुरू हुई हैं। कंपनियों ने पिछले 18 दिनों में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है। तब से अब तक इनके दामों करीब 10 रूपए की तेजी आयी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढाव देखने को मिल रहा है।

21 मार्च को पेट्रोल के दाम 94.88 रुपये, स्पीड पेट्रोल के दाम 97.42 रुपये तथा डीजल 79.68 रुपये था। धर्मशाला में आज पेट्रोल बीते रोज के रेट मुताबिक 104.67, स्पीड पेट्रोल 107.21 व डीजल 88.70 रुपये बिक रहा है। 21 मार्च के मुकाबले अब तक बढ़े मूल्यों पर नजर डाले तो आप देखेंगे कि अब तक पेट्रोल 9.79, स्पीड पेट्रोल 9.79 व डीजल 9.02 पैसे बढ़ गया है। बढ़े हुए मूल्यों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841