लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लखपति दीदी : पच्छाद की विजय ने 120 महिलाओं को बनाया लखपति, मोदी को बताई उपलब्धि

PARUL | 28 अगस्त 2024 at 7:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महाराष्ट्रा में आयोजित कार्यक्रम में की मुलाकात

HNN/पच्छाद

नाहन : जिला सिरमौर की एक महिला ने महाराष्ट्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से सीधा संवाद किया.
दरअसल, भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश से दो महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसमें एक महिला जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की बजगा पंचायत से भी शामिल हुईं. कमाहां गांव की विजय भारद्वाज ने महाराष्ट्रा के जलगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद किया. जबकि, शिमला के ठियोग की शीतल नारेट को भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
बता दें कि जिन महिलाओं ने सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को लखपति बनाने में मदद की है. उनके कार्यों की सराहना के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम महाराष्ट्र के जेलगांव में रखा गया था. महाराष्ट्रा से लौटीं विजय भारद्वाज की इस उपलब्धि पर पच्छाद क्षेत्र में खुशी का माहोल है. विजय भारद्वाज ने बताया कि वह 2018 से सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं. पच्छाद उपमंडल की महिलाओं के लिए कई योजनाओं पर 6 वर्षों से लगातार कार्य कर रही हैं, जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि हुई है. वह भी लखपति दीदी बन चुकी हैं. पिछले एक वर्ष से चीड़ की पत्तियों का कोयला तैयार कर रहे हैं, जिससे उन्हें और उनके सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को अच्छी आमदनी हो रही है. लिहाजा, महिलाएं लखपति दीदी बन रही हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य को जिला सिरमौर के स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) की महिलाएं भी अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक कृषि सखी, पशु सखी और चीड़ की पत्तियों से विभिन्न उत्पाद तैयार कर 120 महिलाओं को लखपति दीदी बना दिया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मिलकर संवाद भी किया.

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]