HNN/ नाहन
जिला सिरमौर में लंपी रोग पशुओं को अपनी चपेट में ले रहा है। जिला में अब तक हजारों की तादाद में पशु इस रोग की चपेट में आ चुके हैं तथा कई अपनी जान भी गंवा चुके हैं। हालांकि, इस रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही पशुपालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा की जा रही लाख कोशिशों के बावजूद भी यह रोग रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
गिरीपार क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्र लानाचेता, सैर तंदुला, मांगण और भराड़ी गांव में अब तक कई पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके है। क्षेत्र के लानाचेता में 17 पशुओं और भराड़ी में 8 पशुओं में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उधर, पशु चिकित्सालय नौहराधार के डॉ. अमित वर्मा ने कहा कि लंपी रोग बड़ी तेजी से पशुओं में फैल रहा है जिसकी रोकथाम के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





