वन संपदा नष्ट करने पर वसूला इतना मुआवजा…….
HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के गत्ताधार मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दें वन मंडल रेणुका जी की टीम ने पिउलानी की ओर से आ रही एक पिकअप जीप की तलाशी ली, जिसमें 12 क्विंटल जंगली फर्न बरामद की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वन विभाग के अनुसार वाहन चालक रविंद्र सिंह के पास फर्न ले जाने का कोई परमिट नहीं था। बताया जा रहा है कि वन संपदा की तस्करी की जा रही थी, जिसे अवैध तरीके से बाहरी राज्यों में बेचा जाना था।
लिहाजा, पिकअप को विभाग ने अपने कब्जे में लेकर वन मंडल कार्यालाय रेणुकाजी पहुंचाया, जहां विभाग ने वन संपदा को नष्ट करने के जुर्म में 92,120 रुपए का मुआवजा अदा करने के बाद वाहन छोड़ा। मामले की पुष्टि डीएफओ रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group