संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में रूस-यूक्रेन संकट पर जांच के लिए स्वतंत्र आयोग का गठन करने पर मतदान हुआ। भारत ने यहां भी मतदान से दूरी बनाए रखी। यह आयोग यूक्रेन में रूस पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के आरोपों की जांच करेगा।
रोमानिया में मौजूद भारतीयों के लिए हॉटलाइन नंबर जारी
रोमानिया में भारतीय दूतावास ने उन भारतीय नागरिकों के लिए एक हॉटलाइन नंबर जारी किया है जो यूक्रेन से तो निकल आए हैं लेकिन अभी भी रोमानिया में हैं। इन नागरिकों से संपर्क के लिए +40725964976 नंबर जारी किया गया है।
पुतिन ने पड़ोसी देशों को दी चेतावनी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है कि वह रूस पर और प्रतिबंध लगाकर स्थिति की गंभीरता को और न बढ़ाएं। पुतिन ने कहा कि हमारे पड़ोसियों के प्रति हमारी कोई गलत मंशा नहीं है। मैं उन्हें सलाह दूंगा कि स्थिति को न बढ़ाएं और कोई प्रतिबंध न लगाएं। हम अपने सभी दायित्वों को पूरा करते हैं और उन्हें पूरा करना जारी रखेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group