रूस-यूक्रेन युद्ध- पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई आपात बैठक, रूसी राष्ट्रपति से….

यूक्रेन पर किए गए रूस के हमले से जनजीवन का नुक्सान जारी है। रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है और कीव तक पहुंचने वाली है। इस बीच कीव के करीब एक मिलिट्री प्लेन क्रैश में यूक्रेन के 14 जवानों की मौत हो गई। अब इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात बैठक बुलाई है।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए हैं। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक का हिस्सा बने हैं। माना जा रहा है कि पीएम इस चर्चा में रूस-यूक्रेन के बीच तनाव कम करने के कदमों पर बात कर सकते हैं।

इसके अलावा वे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में यूक्रेन के राजदूत ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी से गुहार लगाई थी कि वे युद्ध रोकने के लिए पुतिन से बात करें।


Posted

in

by