स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति का आरंभ वर्ष 2021-22 से हुआ था
ऊना/वीरेंद्र बन्याल/ हिमाचल नाऊ न्यूज
उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले पीएम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हारसा में स्वर्ण जयंती मिडिल मैरिड योजना (द्वितीय स्तर) के लिए पांच बच्चों जिसमें दिव्यांश, तनिश, आदित्य,मन्नत और अनमोल ने परीक्षा में भाग लिया और परीक्षा में दिव्यांश और तनिश चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
केंद्र मुख्य शिक्षक सुभाष चंद ने बताया कि स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति का आरंभ वर्ष 2021-22 से हुआ था और तभी से इस विद्यालय से बच्चों का चयन लगातार हो रहा है। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत चयनित छात्र को छठी कक्षा से 4 हजार रुपए प्रतिमाह, सातवीं कक्षा में 5 हजार रुपए प्रतिमाह तथा आठवीं कक्षा में 6 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी।
कुल मिलाकर 1लाख 80 हजार रुपए छात्र को तीन सालों में मिलेंगे। मुख्य शिक्षक सुभाष चंद ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है। केंद्र मुख्य शिक्षक सुभाष चंद, मुख्य अध्यापक राजीव, एसएमसी प्रधान राकेश कुमार,एमएसएमसी सदस्यों तथा पाठशाला अध्यापकों ने बच्चों को समृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।
केंद्र मुख्य शिक्षक तथा मुख्यध्यापको ने बच्चों को मेहनत करने का आग्रह किया तथा अभिभावकों से निवेदन किया कि गांव के अन्य बच्चे जो निजी पाठशालाओं में जाते हैं।
उनका दाखिला इस पाठशाला में करवाने और हिमाचल सरकार द्वारा चलाई गई इस छात्रवृत्ति योजना का अधिक से अधिक फायदा उठाएं। केंद्र मुख्य शिक्षा ने बताया कि आगामी माह में इस विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं राज्य स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





