हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़
राजगढ़ ब्लॉक के दूरदराज रासूमांदर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कोटी पधोग में पिछले दो वर्षों से खाली पड़े चिकित्सक के पद को आखिरकार भर दिया गया है।
इस पीएचसी में डॉ. ज्योत्सना ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।यह पीएचसी पूरे रासूमांदर क्षेत्र में एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है, और चिकित्सक की नियुक्ति से चार पंचायतें, साथ ही जिला शिमला के सीमावर्ती क्षेत्रों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी अरुण मेहता ने इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल का आभार व्यक्त किया है।
मूल रूप से पच्छाद तहसील के देवल टिकरी गांव की रहने वाली डॉ. ज्योत्सना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एसवीएन राजगढ़ से पूरी की और इसके बाद उन्होंने डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से एमबीबीएस की पढ़ाई की।
गौरतलाप हो कि उनके पिता डॉ. विद्या प्रकाश बैंस उद्यान विभाग में संयुक्त निदेशक हैं।मृदुभाषी और मरीजों के प्रति करुणा रखने वाली डॉ. ज्योत्सना की नियुक्ति से दुर्गम क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है। बरहाल यह कदम क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





