मनाली सहित प्रदेश का किया नाम रोशन
HNN / मनाली
राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हिमाचल की बेटी ने मनाली सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड के औली में सोमवार को शुरू हुई राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में ज्वाइंट सलालम स्पर्धा में यह जीत हासिल की है।
बता दें कि आंचल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली की रहने वाली है। आंचल के पिता रोशन लाल ठाकुर ने बताया कि बेटी आंचल ने देश-दुनिया में स्कीइंग के क्षेत्र में मनाली सहित हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्हें अपनी बेटी पर पूरा गर्व है। आंचल ठाकुर ने पिछले साल हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारत के लिए कांस्य पदक जीता था।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841