लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा आयुर्वेद अस्पताल तलमेहड़ा परिसर की गई सफाई

Published ByPARUL Date Nov 14, 2024

Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत खरयालता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन वीरवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने बाल दिवस एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को बधाई देते हुए युवा पीढ़ी से सामाजिक गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया।

उन्होंने स्कूल परिवार के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वह विद्यार्थियों को उनके प्रतिभा के अनुरूप एवं सामाजिक सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।आज सुबह के सत्र में इसी स्कूल से पूर्व में रहे छात्र आर्यन ठाकुर ने स्वयंसेवियों को योगाभ्यास करवाया । उसके दौरान विद्यालय एवं राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय तलमेहडा परिसर में घास,झाड़ियां, दवाई के अवशेष तथा नालियों की सफाई की। छात्रों को डॉ० वरुण गर्ग ने सफाई के लिए जागरूक किया। इससे पहले इस शिविर की शुरुआत स्कूल परिसर से प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने की। सफाई अभियान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीवना एवं प्रभारी सुनील संधू के सानिध्य में चलाया गया।

आज के बौद्विक सत्र में रिसोर्स पर्सन डीपीई रजनीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीपीई रजनीश कुमार ने कहा कि परेड में शामिल होने वाले एनएसएस स्वयंसेवियों के अंदर देशभक्ति,सामाजिक, सरोकार सहित व्यक्तित्व विकास के कई भाव विकसित होते हैं।उन्होंने शिविर में शामिल होने वाले स्वयंसेवियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी भी हार नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इसलिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की जरूरत है। कार्यक्रम पदाधिकारी संजीवना एवं सुनील संधू ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वच्छता अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाना है। इसके लिए स्वयंसेवकों के साथ सफाई अभियान चलाकर इसके महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन उपस्थित रहा।

Join Whatsapp Group +91 6230473841